दिल्ली सरकार ने कांवड़ियों के लिए लगाए 185 शिविर, अग्रसेन पार्क स्थित शिविर में ठहर सकेंगे 20,000 कांवड़िए

Delhi Government initiative

Delhi Government initiative

Share

Delhi Government initiative :  सावन के महीने में भगवान शिव का विशेष महत्व है. भगवान शिव को अपने सभी भक्त प्रिय हैं. अब दिल्ली सरकार भी शिव भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निरतंर कार्यों में जुटी है. दिल्ली सरकार की और से दिल्ली में शिव भक्त कांवड़ियों के लिए 185 शानदार शिविर लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों में कांवड़ियों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है. पार्टी द्वारा कश्मीरी गेट के पास स्थित अग्रसेन पार्क में लगाए जा रहे शिविर में 20,000 कांवड़ियों के ठहरने से लेकर हर व्यवस्था की गई है. पार्टी की ओर से दिल्ली में 185 शिविर लगाए जा रहे हैं.

दिल्ली की कैबिनेट मंत्रा आतिशी ने आज यानि बुधवार को कश्मीरी गेट के पास स्थित अग्रसेन पार्क में लगाए जा रहे शिविर का निरीक्षण किया और वहां की कांवड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. बताया गया कि यह शिविर देश में कांवड़ियों के लिए लगाए जा रहे बड़े शिविरों में से एक है. उन्होंने निर्देश दिए की कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. दिल्ली सरकार द्वारा अग्रसेन पार्क में लगाए जा रहे इस शिविर में 20,000 कांवड़िए एक साथ ठहर सकेंगे. दिल्ली सरकार द्वारा 185 शिविर लगवाए जा रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बताया कि शिविर में कांवड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है. शिवरों में  टॉयलेट, साफ पानी और मेडिकल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. निरीक्षण के लिए पहुंची कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सुनिश्चित किया कि कांवड़ियों को लिए शिविर में हर सुविधा वास्तविक रूप से पूरी की गई है. बताया गया कि दिल्ली सरकार का यह प्रयास कांवड़ियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा में मददगार साबित होगा. उनकी स्वास्थ्य और सुरक्षा से लेकर हर जरूरी सुविधा का ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़ें : Delhi : परिवहन मंत्री ने ऑटो संगठन के प्रतिनिधि मंडल से की मुलाकात, बोले… समस्याओं का करवाएंगे समाधान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें