दिल्ली में पेपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की दम घुटने से मौत
Delhi Fire Incident: शनिवार की शाम दिल्ली के अलिपुर इलाके में शिवम धर्म कांटा के पास एक पेपर रोल के गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। 6 घंटे से ज्यादा समय की मशक्कत के बाद आग को भुजाया जा सका। गोदाम में भारी मात्रा में पेपर और प्लास्टिक रखा होने की वजह से आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया था। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान
फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 6 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के भुजने के बाद पुलिस ने फैक्ट्री से दो शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में सो रहे दो व्यक्ति की दम घुटने के कारण मौत हो गई। मृतक व्यक्तियों की जांच में पता चला है कि एक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी अतुल राय और दूसरा बिहार निवासी नन्द किशोर हैं।
पेपर फैक्ट्री में शनिवार को दोपहर करीब 2 या 2.30 बजे के करीब भीषण लगी आग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इस की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने लोगों को तुरंत घटनास्थल से हटाया गया, आग भुजाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां पहुंची।
गोदाम में लगी यह आग इतनी ज्यादा बड़ गई थी कि उस पर काबू पाने के लिए 200 फायरकर्मी और फायर डिपार्टमेंट के 12 अफसरों को कमान संभाली पड़ी। पुलिस की जांच में यह हादसा शॉट सर्किट होने की वजह से माना जा रहा है। हांलांकि, जांच अब भी जारी है, जिसके लिए घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र किया जारी, पूर्ववर्ती सरकार की सफल योजनाएं फिर से होंगी लागू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप