‘मैं जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया’, जीत के बाद बोलीं CM आतिशी

Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बहुमत मिला है। इसके साथ ही सीएम आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया है। सीएम आतिशी ने कहा कि जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं।
CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं। दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है। भाजपा के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी। AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक के नतीजों की बात करें तो आप को 23 सीटें मिली हैं। बीजेपी को 47 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें : 50 हजार का इनामी मनीष यादव पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एसटीएफ के एक जवान को भी लगी गोली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप