सीएम आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – ‘रमेश बिधूड़ी को…’
Delhi : दिल्ली की विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी कड़ी में आतिशी ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधा है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि AAP को वोट देकर अरविंद केजरीवाल सीएम बनेंगे। बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा।
सीएम आतिशी ने कहा कि आज पूरी दिल्ली ‘गाली-गलौज’ पार्टी से पूछ रही है कि उनका सीएम चेहरा कौन है। दिल्ली की जनता जानती है कि AAP को वोट देकर अरविंद केजरीवाल सीएम बनेंगे, लेकिन वे पूछ रहे हैं कि बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है और आज शाम वे अपने संसदीय बोर्ड की बैठक करेंगे. विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से, हमने पाया है कि ‘गाली-गलौज’ पार्टी ने फैसला किया है कि उसका सीएम चेहरा वही नेता होगा जो सबसे ज्यादा गालियां देगा, वह रमेश बिधूड़ी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। 5 जनवरी को वोटिंग होगी। 8 जनवरी को मतगणना होगी। दिल्ली की विधानसभा की बात करें तो दिल्ली में 70 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली स्कूल में धमकी को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, छात्र ने भेजा था मेल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप