‘पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी…’, जानें बीजेपी नेता अनिल विज ने ऐसा क्यों कहा?
Haryana : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल के नेता चुने गया है। कल 17 अक्टूबर को वो दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं उन्होंने सीएम पद को लेकर पूछे गए सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, “सभी ने एकमत से विधायक दल का नेता चुना है। कल मुख्यमंत्री पद की शपथ होगी। पार्टी ने आज तक मुझे जो जो दायित्व दिया है, मैंने संभाला है। “
भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, “पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी मैं वो काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा… अनिल विज है मेरा नाम।”
हरियाणा में कांग्रेस की हार के लिए बनी एक समिति
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, “हरियाणा में (कांग्रेस की हार के) कारणों की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारा गठबंधन झारखंड और महाराष्ट्र में सरकार बनाएगा। कांग्रेस पार्टी जीतने के लिए उपचुनाव लड़ेगी और प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं यह सबसे खुशी की बात है।”
ये भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली का गिफ्ट, महंगाई भत्ते में हुई 3% की बढ़ोतरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप