Delhi: बीजेपी को लगा बड़ा झटका! पार्षद पत्नी के साथ AAP में शामिल हुए रमेश पहलवान

Delhi

Delhi

Share


Delhi: दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में भी दलबदल ने पूरी तरह से जोर पकड़ लिया है। बीजेपी और कांग्रेस के कुछ बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. एक के बाद एक बीजेपी नेता आम में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी नेता रमेश पहलवान आज आप में शामिल हो गए। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता रमेश को आप की सदस्यता दिलाई कुसुमलता फिलहाल निगम पार्षद हैं।

आप में दोबारा घर वापसी

रमेश पहलवान पहले भी आप में रह चुके हैं. साल 2017 में उन्होंने आप छोड़ दी थी. रमेश पहलवान ने इस अवसर पर कहा कि उनकी आप में दोबारा घर वापसी हो रही है। वह अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आदर्शों को देखते हुए आप में शामिल हो रहे हैं।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मुझे रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता को आप में दोबारा शामिल कराने में खुशी हो रही है। साल 2013 रमेश पहलवान आप में शामिल हुए थे। 2017 में किसी कारण से उन्होंने आप छोड़ दिया था. सात साल बाद वापसी हो रही है। उनके इलाके के लोगों से पूछें तो वो कहेंगे कि रमेश जी और कुसुमलता जी 24 घंटे अपने लोगों के बीच रहते हैं।

बड़े चेहरे आप में शामिल हुए

बीजेपी ही नहीं बल्कि दिल्ली कांग्रेस के कुछ बड़े चेहरे भी आप में शामिल हुए हैं. दोनों ही पार्टी से आए हुए चेहरे को आप ने अपनी पहली तीन लिस्ट में जगह दी है। जबकि आप के भी कुछ चेहरे दामन छोड़कर बीजेपी या फिर कांग्रेस में चले गए हैं। पिछले महीने ही आप के निगम पार्षद राम नारायण भारद्वाज अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। जबकि इसके एक दिन पहले ही हरशरण सिंह बल्ली ने बीजेपी में वापसी कर ली थी।

आप ने 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी जिसमें 6 ऐसे चेहरे थे जो कि हाल के समय में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी छोड़कर आए थे। अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन को आप ने मौका दिया था।

तरुण यादव को मैदान में उतारा

आप ने अब तक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में आप ने 20 प्रत्याशी उतारे. इसमें पार्टी ने अपने कुछ नेताओं की सीट बदल दी तो अवध ओझा जैसा नए चेहरे को भी मौका दिया। इसके अलावा दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भी अरविंद केजरीवाल ने टिकट दिया है। तीसरी लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया। आप ने तरुण यादव को मैदान में उतारा है जो कि हाल ही में अपनी पार्षद पत्नी के साथ आप में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक रंधावा ने स्वास्तिक विहार में सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें