आप पार्टी और भाजपा के सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस का थामा हाथ, चौ0 अनिल कुमार बोले- दिल्लीवासी अपने आप को कर रहे ठगा महसूस

Share

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को कांग्रेस का पटकार पहनाकर उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराई। तिमारपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा।

आप पार्टी और भाजपा के सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस का थामा हाथ

शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी के रानी खान, यश कटारिया, फातिमा बेगम, सन्नी भसीन, भाजपा के मनीष कुमार, अंकुर चौधरी, रोहित तिवारी और शगुन मलिक तथा बड़ी संख्या में नऐ युवा मतदाताओं सहित आप और भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

चौ0 अनिल कुमार बोले- दिल्लीवासी अपने आप को कर रहे ठगा महसूस

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के कुप्रशासन से लोग परेशान आ चुके है और दोनो पार्टियों ने चुनावों में जो दिल्लीवासियों से वायदे किए उनमें से एक भी पूरा नही किया। दिल्लीवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले इन नेताओं ने कहा कि हम कांग्रेस की नीति, आदर्शों और विचारधारा सहित कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी के व्यक्तित्व और नेतृत्व से प्रेरणा लेकर शामिल हो रहे है और कर्मठता के साथ कांग्रेस पार्टी में रहकर अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे।  रिपोर्ट- ज्योति सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *