Delhi : बीजेपी को बड़ा झटका, प्रवेश रतन AAP में हुए शामिल
Delhi : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता प्रवेश रतन ने आप ज्वाइन कर ली है। मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है। बता दें कि प्रवेश रतन जाटव समाज से आते हैं। 2020 में बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ा था। पटेल नगर से विधायक रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि समस्त जाटव समाज आम आदमी पार्टी के साथ है। आप सरकार के कामों से जाटव, दलित और एससी समाज के परिवारों को काफी लाभ हुआ है। उनकी जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है। आज अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर भाजपा नेता प्रवेश रत्न आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मैं उनका स्वागत करता हूं।
‘सीएम अरविंद केजरीवाल को फॉलो कर रहा था’
प्रवेश रतन जाटव ने कहा कि केजरीवाल की छह रेवड़ियों से जाटव समाज को लाभ हुआ है। दिल्ली में आप सरकार शिक्षा समेत तमाम चीजों को लेकर शानदार काम कर रही है। मैं अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। केजरीवाल की 6 रेवड़ियों से जाटव और गरीब समाज की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है। इसे और आगे बढ़ाने को लेकर हम मिलकर काम करेंगे। वहां पर जाटव और निचले तबके के लोगों को आज भी दबाया जाता है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को फॉलो कर रहा था। उन्होंने जाटव समाज के लिए कम समय में काफी काम कराया है।
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप