मेरा भविष्य मेरे बीवी के साथ है, मैंने राहुल गांधी से कोई शादी नहीं की है : अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Elections 2025 :

Delhi Assembly Elections 2025 : मेरा भविष्य मेरे बीवी के साथ है, मैंने राहुल गांधी से कोई शादी नहीं की है : अरविंद केजरीवाल

Share

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होना है और आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगा दी जाएगी। वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक निजी मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार के पास पावर है, पैसा है फिर भी वह अपने काम नहीं गिना पा रहे हैं। जबकि दिल्ली में हमारी आधी सरकार है और हमने स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली को लेकर काम किया है। हम अपने काम गिनवा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने कमल का बटन दबाया तो लोगों का बजट गड़बड़ा जाएगा। लोगों पर एक्स्ट्रा बजट का बोझ बढ़ेगा जो कि जनता नहीं दे सकती। मैं डरा नहीं रहा हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली आती है। वहीं यमुना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर केजरीवाल ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस मिलकर इलू-इलू कर रहे हैं। उन दोनों का प्यार लैला मजनू और रोमियो जुलिएट की तरह है। यह तो जगजाहिर हो गया है।

हरियाणा के सीएम पर केजरीवाल ने साधा निशाना

आप संयोजक ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल वो सोनिपत के पल्ला में गए थे। जहां उन्होंने पानी पिया और उसे उगल दिया बाहर। जब वह ऐसा पानी खुद नहीं पी सकते तो दिल्ली की आम जनता कैसे पिएगी। उन्होंने कहा कि मैंने बस यही कहा था कि आप साफ पानी भेजों लड़ क्यों रहे हो।

मेरा भविष्य मेरे बीवी के साथ है

चुनाव को लेकर राहुल गांधी से संबंध और भविष्य को लेकर पुछे गए सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरा भविष्य मेरे बीवी के साथ है, मैंने उनसे कोई शादी नहीं की है। उनके साथ मेरा कोई भविष्य नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि मेरा भविष्य दिल्ली की जनता के साथ है, देश के 140 करोड़ लोगों के साथ है।

इंडिया का भविष्य पुछिए, इंडिया गठबंधन का नहीं

विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी द्वारा निशाना साधे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल कहा कि उनसे पुछिए उनकी क्या मजबूरियां हैं, राहुल गांधी जी की कुछ तो मजबूरी रही होगी। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आ कर जिस तरह से भाजपा की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर पुछे गए सवाल पर कहा कि इंडिया का भविष्य पुछिए, इंडिया गठबंधन का नहीं। क्योंकि गठबंध टूटते बनते रहते हैं।

यह भी पढ़े : जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचें कांग्रेस अध्यक्ष

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें