Delhi : विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच जेपी नड्डा ने भाजपा महासचिवों की बुलाई बैठक
Delhi : हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए, 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी, आज चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा। हरियाणा में 90 सीटों पर रुझान आने शुरु हो गए हैं। हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। रुझानों में बीजेपी आगे निकल गई। रुझानों में पहली बार बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया। लाडवा सीट की बात करें तो सीएम नायब सिंह सैनी आगे चल रहे हैं। ऐसे में जेपी नड्डा ने महासचिवों की बैठक बुलाई है।
जानकारी के लिए बता दें कि रुझानों में बीजेपी 47 सीटों पर और 37 सीटों पर कांग्रेस है। लगातार बीजेपी बहुमत के आंकड़े पर बनी हुई है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त थी। इसके बाद बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। रुझानों पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। हरियाणा में जनता का जुड़ाव हरियाणा में कांग्रएस का बनवास जारी रहेगा। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का बयान है।
‘धीरे-धीरे ये सिलसिला..’
इन रुझानों पर अनिल विज ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी। कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा। सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है। ये कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप