Dehradun: कांग्रेस में प्रत्याशी के चयन को लेकर जद्दोजहद
Dehradun: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक और जहां राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. तो वही प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी पार्टियों में कशमकश चल रही है। भाजपा ने प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें उत्तराखंड में तीन सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किए गए हैं तो वही कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर कशमकश चल रही है।
एक और जहां पार्टी के पास 40 दावेदारों के नाम गए थे तो वहीं कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेता चुनाव लड़ने से लगातार इनकार कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस की तीन दौर की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है। जिसका निष्कर्ष यह निकला कि कांग्रेस पांचो लोकसभा सीटों में 40 दावेदारों की छटनी कर 14 से 15 दावेदारों तक ले आई है।
Dehradun: कल भी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई
बीते कल भी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई जिसको लेकर स्क्रीन कमेटी की एक बैठक और होनी है। कांग्रेस प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया की प्रत्याशियों के नाम को लेकर चिंतन मंथन चल रहा है अभी एक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक और होनी है जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय लेगी की टिकट किसे देना है।
यह भी पढ़ें: Hamirpur: दुष्कर्म पीड़िता किशोरियों के बाद अब पिता ने भी मौत को लगाया गले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”