Deepika Padukone पर चढ़ा ‘रॉकी और रानी’ का खुमार, Ranveer को खुश करने के लिए किया झुमका गिरा पर डांस, वीडियो हुआ वायरल
Ranveer Deepika Viral Video: रणबीर सिंह ने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ थिएटर में देखी। जिसके बाद एक्टर ने फैंस के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है और फिल्म को दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। इसी बीच रणबीर सिंह दीपिका के साथ अपनी फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाते हुए नजर आए हैं।
रणबीर ने शेयर किया वीडियो
हाल ही में रणबीर सिंह ने अपने इंस्टग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल रणबीर और दीपिका फिल्म रॉकी और रानी के गाने झुमका का हुक-स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो के आखिर में दीपिका फिल्म में रणवीर सिंह का एक डायलॉग भी बोलती हुई दिखीं और ये भी कहा कि ये रणवीर सिंह से बेहतर कोई और नहीं कर सकता है।
दीपिका को कैसी लगी रॉकी और रानी
रणबीर सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि दीपिका को कैसी लगी फिल्म। रणबीर ने कैप्शन में लिखा – “उन्हें ये पसंद आई है”.. बता दें कि बीती रात बॉलीवुड का ये क्यूट कपल थिएटर में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देखने पहुंचा था। इसी दौरान दोनों ने कार में ये वीडियो बनाया था।
पहले दिन रॉकी और रानी का इतना हुआ कलेक्शन
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बीते शुक्रवार यानि 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म पहले दिन 11.10 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन फिल्म कमाई 16.05 करोड़ रुपए हुई। यानि दो दिन में फिल्म ने करीब 27.15 करोड़ कमा लिए है।
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने इस बॉलीवुड एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं – ‘डेटिंग के लिए मेरे आगे गिड़गिड़ाया था’