Deepfake Technology : डीपफेक पर सरकार का बड़ा एक्शन, जल्द ही ला रहे ये कड़े नियम…
Deepfake Technology : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बने ‘डीपफेक’ (Deepfake) कंटेंट को लेकर अब सरकार ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘डीपफेक’ के मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को एक मीटिंग की जिसमें अब यह बात निकल कर सामने आ रही है कि डीपफेक टेक्नोलॉजी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार जल्दी ही सख्त कदम उठा सकती है।
डीपफेक को लेकर आ सकते है कड़े नियम
AI (Artificial intelligence) टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर बड़ी बड़ी हस्तियों के ‘डीपफेक’ बनाने वालों पर अब सरकार का डंडा चलने वाला है। सुत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ‘डीपफेक’ के मुद्दे को लेकर कड़े नियम ला सकती है जिसमें सख्त कार्रवाई का प्रावधान होगा। बता दें कि आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया कंपनियों से एक्शन लेने और कड़े कानून बनाने की बात कही है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया के तामा कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं।
क्या है डीपफेक टेक्नोलॉजी ?
हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मदांना का एक अपत्तिजनक ‘डीपफेक’ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद इस शब्द को पहली बार सुना गया। बता दें कि डीपफेक (AI) मतलब है किसी तस्वीर या विडियो में मौजूद व्यक्ति की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को दिखा जाना। इसमें इतनी समानता होती है कि असली और नकली में अंतर करना काफी मुश्किल होता है।
डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा – अश्विनी वैष्णव
सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बैठक कर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है और सरकार रेगुलेशन लाने पर भी विचार कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि डीपफेक से निपटने के लिए हमारे पास जल्द ही नए नियम होंगे।