हरियाणा के नतीजे पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा… ‘जो नतीजे आए हैं, उन्होंने सबको…’

Deepender Singh Hooda
Deependra Hooda : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “जो नतीजे आए हैं, उन्होंने सबको अचंभित कर दिया है। हम इनका गहराई से विश्लेषण कर रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। हमने चुनाव आयोग के समक्ष भी मुद्दे उठाए हैं और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं…हम प्रदेश की जनता की आवाज उठाते रहेंगे।”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज विजयादशमी के अवसर पर मुझे लाडवा के अपने परिवारजनों को शुभकामनाएं देने का अवसर मिला है…मैं विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व सभी के लिए मंगलमय हो…”
CM नायब सिंह सैनी ने कहा, “आज विजयादशमी का त्योहार है। मैं इस महापर्व की हरियाणा प्रदेशवासियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं और प्रदेश के लोगों के उज्जवल भविष्य की और हमारा हरियाणा मजबूती से आगे बढ़ता रहे, ऐसी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं…”
ये भी पढ़ें: इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, प्लेइंग इलेवन में हो सकता बदलाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप