Advertisement

बिहार : छठ घाट की सफाई के दौरान हादसा, 6 लोग गंगा में डूबे, तीन की मौत

Deaths in Bhagalpur
Share
Advertisement

Deaths in Bhagalpur : भागलपुर में छठ घाट की साफ-सफाई कर रहे छह लोग गंगा में डूब गए. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित गंगा घाट से बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने तीनों लोगों का शव बरामद किया

घटना की सूचना लोगों के बीच आग की तरफ फैल गई. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ छठ घाट पर इकट्ठा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों का शव बरामद कर लिया। घटना बड़ी मोहनपुर के दियारा इलाके की है।

छठ घाट की साफ-सफाई कर रहे थे लोग

बताया जा रहा है कि लोग छठ घाट की साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स गहरे पानी में चला गया। जिसको बचाने में एक-एक कर 6 लोग डूब गए। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। मरने वाले की पहचान मौसम कुमारी (15), जीतन कुमार, आशुतोष कुमार के रूप में हुई है. यह सभी एक ही परिवार के लोग हैं इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लोगों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जीतन कुमार अपनी बुआ मौसम कुमारी के घर आया था और यहां एकचारी द्वारा इलाके के बड़ी मोहनपुर घाट पर साफ सफाई करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है लोगों का आरोप स्थानीय लोगों का आरोप है की यह घाट खतरनाक है लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई। बता दें कि दियारा इलाके का यह सबसे बड़ा छठ घाट है। जहां पर 5000 से अधिक लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं। लोगों का साफ तौर पर कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण या हादसा हुआ है। जिम्मेदार भी प्रशासन है।

रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें : हरदोई : अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस चौकी का बताया जा रहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *