बांग्लादेश में सुगंधा नदी में कल नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 40, 150 से ज्यादा लोग घायल

नई दिल्लीः बांग्लादेश के झालकाठी सदर उपजिला के पास सुगंधा नदी मे एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें सुगंधा नदी में तैर रही एक यात्री नाव (boat accident) के इंजन में भीषण आग गई और उसमें मौजूद तमाम लोगों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि इस यात्री नौका में करीब 800 से ज्यादा यात्री सवार थे। सूत्रों के मुताबिक अब तक 40 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस घटना से लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जबकि अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है। खबरों की माने तो इस हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे, इसलिए वे अपनी जान बचाने की कोशिश नहीं कर सके।
हालांकी कई यात्री जान बचाने के लिए नदी में कूद गये थे। बांग्लादेश सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का और बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण ने छह सदस्यीय एक अलग समिति का गठन किया है।