बिहार : पिता के निधन के बाद रेलवे में मिली नौकरी, अब ड्यूटी के दौरान हो गया हादसे का शिकार, मौत
Death of a railway worker : बिहार के बेगूसराय जिले स्थित बरौनी जंक्शन पर शनिवार की सुबह एक दुखद हादसा हुआ. इसमें 35 वर्षीय रेलवे कर्मी अमर कुमार राउत की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वे बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और बोगी को अलग कर रहे थे। शंटिंग के दौरान इंजन और बोगी के बीच फंसने के कारण वे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
2021 में अनुकंपा के आधार पर मिली थी नौकरी
घटना के बाद प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई, और दो घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक अमर कुमार राउत समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के निवासी थे। वे शंटिंगमैन के रूप में रेलवे में कार्यरत थे और 2021 में अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा आधार पर नौकरी जॉइन की थी।
ट्रेन को शंटिग में ले जाना था
बताया जाता है कि लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची और सभी यात्री उतरने के बाद ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन को बदलने की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच कपलिंग खोलने के लिए पहुंचे थे। इंजन को बैक किए जाने पर वे दब गए और उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मचा शोर तो भागने लगा लोको पायलट
घटना के बाद जब शोर मचा तो ट्रेन के लोको पायलट ने इंजन को आगे करने के बजाय घटनास्थल से भागने का प्रयास किया, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया। आरोप है कि रेल इंजन और बोगी को अलग करने के लिए चार कर्मियों की जरूरत होती है, लेकिन यहां सिर्फ एक ड्राइवर और एक कर्मचारी के सहारे यह कार्य कराया जा रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
डीआरएम ने बैठाई जांच
सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे किसकी गलती थी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, मृतक के परिवार को रेलवे के प्रावधानों के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’ वाले बयान पर बोलीं डिंपल यादव एक्चुअली सपा से BJP घबराई हुई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप