Bihar: गोपालगंज में अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

Illegal Gun Factory
Illegal Gun Factory: बिहार के गोपालगंज में मुंगेर की तर्ज पर मिनी गन की फैक्ट्री चल रही थी. अवैध रूप से चल रही इस गन फैक्ट्री का गोपालगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस को यह सफलता तब हाथ लगी है जब जादोपुर थाने के मगलपुर पुल टी०ओ०पी० चेकपोस्ट के पास से अपाचे बाइक पर सवार देसी कट्टा लिए राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति नगर थाने के एकडेरवा का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उसके घर पर ही मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही थी.
भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद
यहां से पुलिस ने तीन देसी कट्टा. एक अर्ध निर्मित रिवाल्वर. एक अर्ध निर्मित देसी कट्टा.10 जिंदा कारतूस दो खोखा सहित भारी मात्रा में अर्ध निर्मित पुर्जे सहित उपकरण बरामद किए. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति पूर्व में भी हथियार के मामले में जेल गया है और इसका आपराधिक इतिहास रहा है.
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
एसपी स्वर्ण प्रभात ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से मिन गन फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी कर हथियार बनाने वाले राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया. हालांकि पूरे मामले की जांच चल रही है. इसने कहां-कहां हथियार बनाकर बेचा है. इसकी जांच की जा रही है.
रिपोर्टः प्रदीप कुमार शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज,बिहार
यह भी पढ़ें: Gopalganj: एक करोड़ रुपये की थाई मांगुर मछली जब्त
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”