Dausa News: भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस और कार में जोरदार टक्कर, 3 की मौत
Dausa News: राजस्थान के दौसा के सैंथल रोड पर रविवार दोपहर 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
कार और बस में हुई जोरदार टक्कर
बता दें कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे एक निजी बस करौली से बारात लेकर झुंझनू जिले के मंडावा जा रही थी. वहीं, कार सवार 4 व्यक्ति सिर्रा ढाणी से भात में सिकराय उपखंड के रामेड़ा जा रहे थे. इस दौरान ही दौसा मनोहर पुर हाईवे पर स्थित सैंथल रोड पर कार और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की ससूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जयपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- Election 2024: छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर बरसे योगी, कहा-घोटाले, नक्सलवाद व आतंकवाद का नाम है कांग्रेस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप