Dantewada Encounter: सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़, दो नक्सली हुए ढेर
Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल, गमपुर के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ मुमें एक पुरुष माओवादी व एक महिला माओवादी के शव बरामद हो गए हैं जिनकी पहचान हो चुकी है।
मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है। सर्च के दौरान पुलिस ने दो नग हथियार एवं भारी मात्रा में गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है। घटना स्थल के आसपास सघन सर्चिंग जारी है।
दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल गमपुर के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी (DRG) एवं बस्तर फाइटर्स (BFR) दंतेवाड़ा, तथा सी आर पी एफ बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान आज पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ मे एक पुरुष माओवादी व एक महिला माओवादी को मार गिराने मे दंतेवाड़ा पुलिस को सफलता मिली है मारे गए नक्सलियों में एक नक्सली को पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें: http://UPSC CSE Prelims Exam 2024: यूपीएससी परीक्षा स्थगित, इस दिन परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप