एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर में बहु ने बॉयफ़्रेंड से करवाई सास-ससुर की हत्या

Image is used for Representative purpose only.
गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के भागीरथी विहार में हुई बुजुर्ग दंपत्ति राधेश्याम वर्मा और वीना वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने घर की बहू मोनिका को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि मोनिका के आशीष नामक के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे। मोनिका के पति और सास-ससुर को इस बारे में जानकारी थी और इसी वजह से आए दिन घर में क्लेश होता रहता था।
कुछ दिनों पहले राधेश्याम वर्मा ने अपने घर के पिछले हिस्से का सौदा तय किया था, क्योंकि वो यहां से घर बेच कर द्वारका इलाके में शिफ्ट होना चाह रहे थे, जिससे कि बहू मोनिका वर्मा और आशीष के बीच दूरी बढ़ सके।
यही वजह है कि मोनिका ने आशीष के साथ मिलकर सास-ससुर की हत्या की साजिश रची।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली-अनुष्का ने बेटी को धमकी देने वाले शख़्स को किया माफ़