Bihar : बिहार में दबंगई का एक और मामला… नहीं किया प्रणाम तो ले ली जान
Crime in Shekhpura : बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों के हमले की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि शेखपुरा से एक नया मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दो युवकों ने जब दबंगों को नमस्कार नहीं किया तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया. घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की है.
मामला शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के पैन गांव का है. जहां दबंगई की घटना देखने को मिली है. बताया गया कि हथियामा थाना के नेमदारगंज गांव निवासी दो युवक पैन गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में मिले दबंगों ने प्रणाम करने को कहा. आरोप है कि युवकों ने प्रमाण करने से मना कर दिया तो दबंगों ने उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.
गुस्साए लोगों ने मार्ग को किया जाम
घटना में घायल दोनों युवकों को आनन फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को पावापुरी रेफर कर दिया गया. इसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शेखपुरा बरबीघा मार्ग को जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे.
पुलिस ने लोगों को समझाकर खुलवाया रास्ता
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने पैन गांव में पुलिस को कैम्प करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है. आवागमन शुरू हो चुका है. थानाध्यक्ष ने भी विवाद का कारण प्रणाम न करने को लेकर बताया है.
एक आरोपी गिरफ्तार, मामले की जांच जारी
फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक इंटेलिजेन्स ब्यूरो मे कार्यरत है. उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने पैन गांव के दबंगों पर भी आरोप लगाया है.
रिपोर्टः धर्मेंद्र कुमार, संवाददाता, शेखपुरा, बिहार
यह भी पढ़ें : नवादा : महादलित टोला में आगजनी, फायरिंग का मामला, ग्रामीणों में भय और आक्रोश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप