Bihar News: मोहन यादव के CM बनने पर बोले तेज प्रताप, कहा- ‘यादव भगवान कृष्ण के वंशज, सम्मान मिलना अच्छा है’

tej-pratap-yadav-on-mohan-yadav

tej-pratap-yadav-on-mohan-yadav

Share

Bihar News: मध्यप्रदेश में कई दिनों के मंथन के बाद आखिरकार कल बीजेपी के कद्दावर नेताओं के समक्ष मोहन यादव की ताजपोशी हुई। लेकिन यादव समाज से आने वाले MP के नए CM मोहन यादव को लेकर बिहार की राजनीति में उबाल आया हुआ है। एक तरफ जेडीयू प्रवक्ता ने बीजेपी के इस फैसले पर सवाल उठाए है तो वहीं उनकी गठबंधन सरकार आरजेडी के नेता और बिहार कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यादव भगवान कृष्ण के वंशज हैं और उन्हें सम्मान मिल रहा है।

मध्यप्रदेश में मोहन यादव के सीएम बनने के बाद से बिहार से लेकर यूपी की सियासत गर्मा चुकी है। बात करें बिहार की तो यहां मोहन यादव के नाम को लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी दी जा रही है।

मोहन यादव पर बिहार की सियासत गरमाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी लगातार मोहन यादव पर अपने अपने मत रख रही हैं। जनता दल यूनियन एक तरफ जहां मोहन यादव के एमपी में मुख्यमंत्री बनने पर आलोचनात्मक टिप्पणी कर रही है तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों के बेटे और बिहार कैबिनेट के मंत्री तेज प्रताप यादव मध्यप्रदेश में मोहन यादव के सीएम बनने से बेहद खुश हैं।

‘यादव भगवान कृष्ण के वंशज, सम्मान मिलना अच्छा है’

कल सोनपुर मेले में पहुंचे तेज प्रताप यादव से बीजेपी के यादव मुख्यमंत्री बनाने और यादव पॉलिटिक्स को लेकर सवाल पूछा गया तो तो वह बड़ी ही खुशी के साथ ये कहते दिखाई दिए कि यादव भगवान कृष्ण के वंशज हैं और उनको सम्मान मिलना अच्छा है।

मीडिया के सवाल पर कि, “यादव मुख्यमंत्री बना कर यादवों को साधने की रणनीति है BJP की?” इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा, “यादवों को भगवान कृष्ण से तुलना किया जाता है क्योंकि हम लोग उन्हीं के वंशज हैं. अब मान-सम्मान यादवों को मिल रहा है तो अच्छी बात है.” 

MP में यादव CM बनने पर जेडीयू ने भी दिया था बयान 

बता दें कि इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मध्यप्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाने पर कहा था कि मोहन यादव के चेहरे का बिहार में बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि मोहन यादव ने माता सीता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उसे यदुवंशी नहीं भूलेंगे।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/vishnu-deo-sai-oath-ceremony-latest-updates-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें