Bihar: सड़क पर पड़ा मिला सेवानिवृत फौजी का शव, हत्या का आरोप

Crime in Aurangabad
Crime in Aurangabad: औरंगाबाद जिले में हत्या की एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक सेवानिवृत्त फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा गांव की बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोप है कि हत्यारों ने घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए।
गार्ड की ड्यूटी करता था
मृतक की पहचान बंगाली बिगहा गांव निवासी सेवानिवृत फौजी सुरेंद्र यादव(49) के रूप में हुई है। मामले की सूचना पर परिजनों ने शव को कोइलवां और चनहट रोड से बरामद किया है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। बताया गया कि सुरेंद्र यादव सदर प्रखंड के जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गार्ड की ड्यूटी करते थे।
पुलिस ने की आवश्यक कार्रवाई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं गोली लगने वाले शरीर के हिस्से का एक्सरे भी किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह हत्या है या दुर्घटना। वहीं पुलिस की मानें तो परिजनों ने अभी तक किसी प्रकार कोई आवेदन नहीं दिया है। मामले में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Politics: इंडी गठबंधन की बैठक में हल हो गया सीट शेयरिंग का मुद्दा?
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar