‘नारी शक्ति वंदन विधेयक के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद’

प्रेस वार्ता में अपनी बात कहती महिला मोर्चा की नेता।
भारतीय जनता महिला मोर्चा, बिहार ने नारी शक्ति वंदन विधेयक के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। संसद में विधेयक पेश होने पर भी मोर्चा की महिलाओं ने ढोल बजाकर आतिशबाजी की थी। इस दौरान एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मुंह मीठा कराकर बधाई दी गई थी।
‘संसद और विधान सभा तक पहुंचने के ज्यादा अवसर’
पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी महिला मोर्चा की नेता शीला प्रजापति, धर्मशीला कुशवाहा, सुहेली मेहता और सुषमा साहू ने कहा कि यह बिल महिलाओं को संसद और राज्य विधानसभाओं तक पहुंचने के ज्यादा मौके देगा। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हम सभी पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं।
रिपोर्टः सुजीत, ब्यूरोचीफ बिहार
ये भी पढ़ें: BIHAR: सिविल कोर्ट में पेश हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद