BCCI कर रही हेड कोच की तलाश, इन दिग्गजों ने किया मना, अब किससे आस…?

Cricket News

Cricket News

Share

Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच की तलाश जोरों पर है. BCCI ने इसके लिए आवेदन भी मांगे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो दिग्गजों ने इस पद को संभालने से साफ इनकार कर दिया है. इसकी एक मुख्य वजह IPL भी बताई जा रही है. वहीं टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है.

वैसे तो BCCI ने राहुल द्रविड़ को दोबारा इस पद पर आवेदन की छूट दी है. लेकिन राहुल द्रविड़ अब इस पद पर नहीं रहना चाहते. सूत्रों की मानें तो वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस पद के लिए दोबारा एप्लाई करने से मना कर दिया है.

वहीं पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी इस पद के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई है. एक इंटरव्यू में पॉन्टिंग ने यह बात स्वीकारी थी कि इस पद के लिए उनसे संपर्क किया गया था. फिलहाल उनकी लाइफस्टाइल के लिए किसी टीम का फुलटाइम कोच फिट नहीं बैठता. वहीं उन्होंने यह बात भी कही कि वह भविष्य में किसी टीम का फुल टाइम कोच बनना चाहेंगे.

पॉन्टिंग ने इस संबंध में दो बातें कहीं कि एक तो वो घर वालों के साथ समय बिताना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर आईपीएल भी इसकी एक वजह है. पॉन्टिंग फिलहाल IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एंडी फ्लॉवर से भी इस संबंध में संपर्क किया गया लेकिन वह भी अभी इस पद को संभालने के मूड में नहीं हैं. वहीं उनके जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि इस पद के लिए न तो उन्होंने आवेदन किया है और न करेंगे. वह फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स में कोचिंग से खुश हैं.

ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच की तलाश थोड़ी मुश्किल हो रही है. बता दें कि इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बीसीसीआई ने 27 मई रखी है. वहीं सूत्रों की मानें तो इस पद के लिए गौतम गंभीर, जस्टिन लेंगर और स्फीटन फ्लेमिंग से भी संपर्क किया जा चुका है. लेंगर ने इस पद के लिए मना कर दिया है. वहीं गंभीर और फ्लेमिंग की प्रतिक्रिया क्या है इस बात की अभी जानकारी नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों से नाराज था बेटा, मां के प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें