Cricket: खतरनाक बाउंसर से भारतीय कप्तान का फट गया था सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट

जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में यदा कदा ऐसी दर्दनाक घटना भी हो जाती है, जो वर्षों तक एक दर्द लेकर साथ चलती रहती है. ऐसी ही एक घटना साल 1962 में हुई. जिसने एक कप्तान को अस्पताल में भर्ती कराने पर मजबूर कर दिया. 60 सालों तक वह खिलाड़ी उस हादसे का दंश झेलता रहा.
बाउंसर से घायल हुए थे पूर्व कप्तान
दरअसल, टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफ़िथ का एक खतरनाक बाउंसर भारतीय कप्तान के सिर पर लग गया. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. गेंदबाज ग्रिफ़िथ का वह खतरनाक बाउंसर भारतीय कप्तान नारी कॉन्ट्रैक्टर के सिर के पिछले हिस्से पर लगा.
सर्जरी के बाद डाली गई प्लेट
बाउंसर लगने के बाद भारतीय कप्तान को रिटायर हर्ट होना पड़ा था. वह हादसा इतना भयंकर था कि भारतीय पूर्व बल्लेबाज के सिर की सर्जरी की गई और ऑपरेशन कर उनके सिर में प्लेट डाली गई थी. अब 60 साल के बाद डॉक्टरों के सुझाव पर नारी कॉन्ट्रैक्टर के सिर पर लगी हुई प्लेट को ऑपरेशन कर निकाल दिया गया.
सर्जरी कर निकाली गई प्लेट
अब इस हादसे को लेकर नारी कॉन्ट्रैक्टर के बेटे होशदार ने बातचीत करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ‘प्लेट के ऊपर की त्वचा बिखर रही थी. इसके बाद डॉक्टरों ने प्लेट को हटाने की सलाह दी थी. जिसके बाद फिर से सिर की सर्जरी की गई. प्लेट को बाहर निकाला गया.
पूर्व कप्तान की सर्जरी को लेकर हमारा परिवार टेंशन में आ गया था, लेकिन अब नारी कॉन्ट्रैक्टर ठीक है. कुछ समय तक अस्पताल में ही उनका इलाज किया जाएगा. डॉक्टर की सलाह के बाद ही उनको घर पर लाया जाएगा. फिलहाल पूरा परिवार उनकी देखरेख कर रहा है.
कब घटित हुई घटना ?
गौरतलब है कि साल 1962 के दौरान यह घटना घटी थी. जब वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टेस्ट मैच चल रहा था. मैच के दौरान तेज गेंदबाज की बाउंसर पूर्व कप्तान के सिर पर जा लगी. जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई. इतना ही नहीं, इस घटना के अलावा इंग्लैंड के 1959 दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान नारी कॉन्ट्रैक्टर की पसलियां टूट गई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी की और शानदार 81 रन बनाए थे.