Muzaffarnagar में बनेगी काऊ सेंचुरी, लागत में लगेंगे इतने करोड़

उत्तर प्रदेश की पहली काऊ सेंचुरी का काम सोमवार से शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर जनपद स्थित पुरकाजी खादर क्षेत्र में ये काऊ सेंचुरी बनाई जा रही है। केंद्र राज्य मंत्री संजीव बालियान ने इस काऊ सेंचुरी की नींव रखी गई है। बता दें कि इससे आवारा पशुओं से छुटकारा मिल जाएगा।
बता दें कि पुरकाजी क्षेत्र के खादर में स्थित तुगलपुर कमहेड़ा गांव में बनाई जा रही उत्तर प्रदेश की पहली काऊ सेंचुरी का कार्य आज से शुरू हो गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने आज खुद मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चलाकर काऊ सेंचुरी के निर्माण कार्य को शुरू कराया। संजीव बालियान की मानें तो तुगलपुर कमहेड़ा गांव में स्थित 130 एकड़ जमीन है, जिसमें से 40 एकड़ जमीन में काऊ सेंचुरी का कार्य से शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस काऊ सेंचुरी को बनाने के लिए 64 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ है और आशा जताई जा रही है कि 4 महीने में यह काऊ सेंचुरी बनकर तैयार हो जाएगी। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि काऊ सेंचुरी में लगभग 5 हज़ार पशुओं की केपिसिटी होगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक पुरकाजी क्षेत्र के चंदन गांव में 70 हेक्टेयर जमीन पर पहले यह काऊ सेंचुरी बनाई जानी थी लेकिन किसी कारण से यह जमीन विवादों में पड़ गई थी, जिसके चलते इस जमीन पर कोर्ट का स्टे आ गया था। जिसको लेकर अब इस काऊ सेंचुरी को तुगलपुर कमहेड़ा गांव में बनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि, “पहले जहां हम काउ सेंचुरी बनाना चाहते थे वहां कोर्ट से स्टे आ गया लोग नहीं चाहते थे की अच्छा काम हो तो तुगलकपुर कम्हेड़ा में लगभग 130 एकड़ जमीन है, जिसमें से 40 एकड़ जमीन पर काउ सेंचुरी का कार्य शुरू हो चुका है। 64 करोड़ रूपए का टेंडर हुआ है, 4 महीने का समय होगा, 40 एकड़ जमीन की बाउंड्री होगी। सवा सौ बीघा में शेड का कंट्रक्शन होगा जिसमें बड़े-बड़े 18 शेड बनेंगे 150-150 मीटर के और बाकि जगह पशुओं के घूमने के लिए होगी, ये मिनिमम 5 हजार पशुओं की केपिसिटी का है, मुझे उम्मीद है की इस वर्ष के 2023 के अंत तक मुज़फ्फरनगर जनपद में एक भी गौवंश किसी सड़क या खेत में नहीं मिलेगा और किसान बिल्कुल आराम से रात में सो सकते है।”
(मुजफ्फरनगर से अमित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Aligarh: ADA के रिहायशी फ्लैटों में है प्राइवेट हॉस्पिटल, विभाग है बेखबर