Covid Cases in Rajasthan: जोधपुर में आया कोविड पॉजिटिव का मामला,ऑस्ट्रेलिया से लौटी थी युवती

Covid Cases in Rajasthan
कोरोनावायरस(Covid Cases in Rajasthan) ने एक बार फिर अपना डर फैलाना शुरु कर दिया है। भारत सहित कई देशों कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। इन बढ़ते हुए मामलों ने देशभर में चिंता का माहौल बना दिया है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट जेएल-1 का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
राजस्थान में कोरोना के केस
अभी कुछ समय पहले राजस्थान में भी कोरोना के केस पाए गए हैं। ऐसे में अब प्रदेश में एक बार फिर नया केस सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर से कोरोना का एक नया केस सामने आया है। बताया जा रहा है कि 20 साल की एक लड़की कोरोना पॉजिटिव मिली है। वहीं कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद लड़की कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।
ऑस्ट्रेलिया से लौटी थी लड़की
बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया से वापसी लौटने के बाद 20 साल की लड़की कोरोना पॉजिटीव पाई गई है। वहीं जोधपुर का यह पहला कोरोना केस है। आपको बता दें कि फिलहाल लड़की को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सर्दी और बुखार की परेशानी के चलते एमडीएम हॉस्पिटल आई थी. डॉक्टरों ने युवती में कोरोना के लक्षण को देखते हुए उसके सैंपल करवाए और शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
लड़की ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर कोरोना पॉजिटीव लड़की द्वारा जानकारी सामने आई कि वह 5 दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से लौटी थी, तब से बीमार थी. अब मेडिकल डिपार्टमेंट की और से युवती के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. उनका भी हेल्थ चेकअप कराया जाएगा.।
यह भी पढ़े:CM Bhajan Lal शर्मा ने की पुलिस अफसरों के साथ मुलाकात, जारी किए यह निर्देश
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar