Rajasthan Election 2023 ‘बिना शर्त किसी को नहीं देंगे समर्थन’,मतगणना से पहले बसपा का एलान

Rajasthan Election 2023
रविवार 3 दिसंबर (Rajasthan Election 2023) को 4 राज्यों में हुए चुनाव की मतगणना की जाएगी। प्रदेश में जीत को लेकर भाजपा और कांग्रेस निर्दलिय पार्टियों के पास जीत के लिए समर्थन के लिए दस्तक देती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन इस बीच बसपा पार्टी की ओर से एक बड़ा एलान किया गया है। जिस से कांग्रेस और भाजपा के बीच राहत तो मिलेगा ही साथ ही दोनों पार्टियों की टेंशने बड़ती हुई दिखाई दे रही है।
बसपा ने किया बड़ा एलान
दरअसल राजस्थान में जीत को लेकर बसपा राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने एख बयान जारी करते हुए बड़ा एलान जारी किया है। इस बयान से कांग्रेस और बीजेपी को राहत तो मिल सकती है, लेकिन इस बयान ने दोनों ही पार्टियों में टेंशन का कारण बना हुआ है। आपको बता दें कि अध्यक्ष भगवान सिंह की ओर से इस बयान में कहा गया कि राज्य में पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और इस बार 6 से ज्यादा प्रत्याशी जीत कर आएंगे।
वहीं उनकी ओर से कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया गया कि साल 2008 और साल 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बसपा को धोखा दिया है। जिसके कारण इस बार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यह सपष्ट किया है कि इस बार बिना शर्त किसी को समर्थन नहीं देंगे. अगर जीते हुए प्रत्याशियों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी तभी वह किसी दल को समर्थन करेंगी।
शर्त से पार्टियों की बढ़ी टेंशन
यदी भाजपा और कांग्रेस पार्टी को बसपा का समर्थन मिल जाता है तो दोनो पार्टियों में से किसी एक पार्टी की जीत बन सकती है। लेकिन इस बीच पार्टी सुप्रीमो द्वारा रखी गई शर्त के अनुसार दोनो पार्टियों में टेंशन बनी हुई दिखाई दे रही है। वहीं पार्टी की ओर से कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर यदि गौर किया जाए तो इस से यह साफ होता है कि पार्टी का सीधा समर्थन भाजपा को मिल सकता है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर पार्टी किसके समर्थन को स्वीकार करते हुए उनका साथ देने वाली है।
यह भी पढ़े: MP Elections 2023 ‘मुझे किसी भी एग्जिट पोल की परवाह नहीं है’, जीत का दावा करते हुए बोले कमलनाथ
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar