देश की सबसे बुजुर्ग करदाता गिरिजा देवी तिवारी का 120 साल की उम्र में निधन
मध्य प्रदेश के सागर जिले की निवासी और देश की सबसे बुजुर्ग करदाताओं में शामिल गिरिजा देवी तिवारी के निधन के बाद राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पंडित सिद्धनाथ तिवारी की पत्नी श्रीमती गिरजा देवी (120) देश की सबसे अधिक उम्र की करदाताओं में शामिल थीं। वे बीना विधानसभा की सबसे अधिक उम्र की मतदाता थीं।
उन्होंने कल अंतिम सांस ली थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके निवास पर पहुंचकर आज उन्हें राजकीय सम्मान से विदाई दी।
ये भी पढ़ें: MP News: आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, इन एक्टस के तहत होगी कार्रवाई