आज की हैट्रिक ने दे दी 2024 की हैट्रिक की गारंटी : पीएम मोदी
![](https://hindikhabar.com/wp-content/uploads/2023/12/Narendra-1-1024x570.jpg)
New Delhi : 5 राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में से 4 के नतीजे आज आ गए है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिला है, तो तेलंगाना में कांग्रेस की जीत हुई है। 3 राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली स्थिति बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
आज की हैट्रिक 2024 की हैट्रिक की गारंटी
पीएम ने कहा कि लोकतंत्र के हित में मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है। कृपया, करके ऐसी राजनीति ना करें, जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे। भाजपा केवल वादे नहीं करती, बल्कि उन वादों को पूरा करने में जान भी झोंक देती है। इसलिए ही आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।
पीएम ने जताई साइक्लोन पर चिंता
प्रधानमंत्री ने साइक्लोन मिचौंग पर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और ख़ासतौर से आंध्र प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी कहूंगा कि राज्य सरकार भले ही किसी भी दल की हो, आप पूरी शक्ति से राहत और बचाव के काम में जुट जाइए। यही एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता के संस्कार होते हैं। हमारे लिए दल से बड़ा देश है, देशवासी हैं।
जहां दूसरों से उम्मीद खत्म, वहां से मोदी की गारंटी शुरू
पीएम ने कहा कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से भी कहूंगा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, नमो एप पर जाए और कम से कम 10 लोगों को विकसित भारत का एंबेसडर बनाए। हमें आज एक ऐसी पीढ़ी तैयार करनी है, जिसका सपना हो विकसित भारत, जिसका संकल्प हो विकसित भारत।
यह भी पढ़ें – Assembly Election Results तीन राज्यों में भाजपा की जीत, ‘पीएम मोदी बोले- जनता का भरोसा सुशासन और विकास की राजनीति में है’