Coronavirus India: बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार! पिछले 24 घंटों में सामने आए 8 हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली: एक बार फिर देश में कोरोना ने रफ्तार (Coronavirus India) पकड़ ली है। पिछले 7 दिनों में देश में कोरोना मरीज करीब दोगुना बढ़ गए हैं। भारत के ताजा आकंड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 8329 नए मामले आए हैं। इसी दौरान देश में 4,216 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए तो 10 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। COVID19 के 8 हजार से ज्यादा नए मामले लोगों को डराने वाले हैं। बीते 24 घंटे में 4,216 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है।
बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार!
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस (Coronavirus India) के लिए 3,44,994 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,45,43,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अभी फिलहाल कोरोना के कुल सक्रिय मामले 40,370 है। मिज़ोरम में COVID19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया और कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई। कुल मामले: 2,28,512 सक्रिय मामले: 120 कुल डिस्चार्ज: 2,27,692 कुल मृत्यु: 700
पिछले 24 घंटों में सामने आए के 8 हजार से ज्यादा नए केस
भारत में कोरोना (Coronavirus India) के कुल एक्टिव मामलों की बात करें तो फिलहाल ये आंकड़ा 40,370 है। इससे पहले शुक्रवार को 8,263 नए संक्रमित मिले थे, गुरुवार को देश में 7,584 मरीज सामने आए थे। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3714 मामले सामने आए थे। देश में रविवार को 4,270 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और सोमवार को यह संख्या बढ़कर 4,518 हो गई थी।
Read Also:- Prayagraj Clash: पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड, अब तक 68 लोग गिरफ़्तार