Coronavirus in India: चीन में कोरोना से तबाही, भारत सरकार भी अलर्ट, आज पीएम मोदी करेंगे हाई लेवल बैठक

Coronavirus in India: चीन में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है. इसी को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना वायरस से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे. इतना ही नहीं, यूपी-महाराष्ट्र समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री भी आज कोरोना को लेकर एक अहम बैठक करने वाले हैं.
बता दें कि चीन में कोरोना की स्थिति विकराल हो चुकी है. चीन में कोरोना वायरस के कहर का असर अब पूरी दुनिया में होता दिख रहा है. चीन में जिस तरह से कोरोना ने तबाही मचाई है, उससे भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना वायरस से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे.
कोरोना को लेकर राज्य सरकारें भी सतर्क हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्री भी आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि जिस ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट ने चीन में कहर बरपाया है, भारत में भी उसके तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की थी.