बड़ी ख़बरविदेश

चीन में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, लगातार दूसरे दिन 30 हजार से अधिक नए केस

चीन में कोरोना के मामले लगातार दूसरे दिन भी तेजी से बढ़ते जा रहे है। बता दें रिपोर्ट के अनुसार चीन में दूसरे दिन भी 30 हजार से अधिक कोरोना के केस मिले है। वहीं चीन में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 32,943 नए मामले सामने आए है। यानी कल की तुलना में 1200 अधिक केस मिले है। वहीं देश में लगातार दूसरे दिन 30 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके साथ ही जिन शहरों में कोरोना के अधिक मामले मिले है उन जगहों पर लॉकडाउन का समय सीमा बढ़ा दी गई है।

झोंगझोउ में सबसे ज्यादा मामले

चीन के झोंगझोउ शहर के आठ जिलों की कुल आबादी करीब 66 लाख है। इसके साथ ही वहां लोगों को गुरुवार से लेकर पांच दिनों तक अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है। वहीं शहर की सरकार ने संक्रमण से निपटने के लिए कई तरह के कोरोना नियम के इंतजाम किए जा रहे है। दो दिन में इतनी ज्यादा मामले सामने आने के बाद चीन सरकार ने लॉकडाउन के साथ यात्रा पाबंदियां लगाने के अलावा परीक्षण व टीकाकरण को भी तेज कर दिया है। ताकि कोरोना को देश में और फैलने से रोका जा सके।  

Related Articles

Back to top button