अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सांप्रदायिकता का प्रतीक नहीं बल्कि देश की आस्था की बात: UP CM

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अयोध्या (Ayodhya) में जाकर रामलला के दर्शन कर पूजा की। अयोध्या में CM योगी और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा की।
अयोध्या में CM योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में विभिन्न जनपदों की चिकित्सा संबंधी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “आज एक साथ लगभग 200 से अधिक परियोजनाओं की सौगात अयोध्या वासियों को प्राप्त हो रही है।”
सीएम ने अयोध्या में एकीकृत आयुष चिकित्सालय, 500 आयुष-HWC का लोकार्पण व राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व चिकित्सालय का शिलान्यास करते हुए कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, लेकिन उससे पहले जब भी हम अयोध्या जाते थे तो हर जगह एक ही आवाज आती थी कि योगी जी मंदिर निर्माण करो।
अयोध्या में CM योगी (CM Yogi in Ayodhya) बोले अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण सांप्रदायिकता का प्रतीक नहीं बल्कि देश की आस्था की बात है, हर कोई जानता है कि प्रभु श्रीराम का जन्म अयोध्या में ही हुआ था। लेकिन वो लोग रामभक्तों पर गोली चलवाते थे, अब आपको फैसला करना है कि आपको रामभक्तों की सेवा करने वाले चाहिए या राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले।
अयोध्या में श्री राम सत्संग भवन के आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री @sarbanandsonwal का मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की इस पावन धरा पर मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं: #UPCM @myogiadityanath