Karnataka Rajya Sabha Election: कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत, DK शिवकुमार बोले- यह कांग्रेस की एकता और अखंडता को दर्शा रहा

Karnataka Rajya Sabha Election: मंगलवार (27 फरवरी) को देश के 3 राज्यों में राज्यसभा के चुनाव हुए। हिमाचल में जहां वोटों की गिनती पर विवाद खड़ा हुआ, तो वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में नतीजे सामने आ गए। कर्नाटक में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों ने बाजी मार ली है।
कर्नाटक से कांग्रेस के 3 प्रत्याशी अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को जीत हासिल हुई है। अजय माकन ने 47 वोटों से, डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने 46 और जीसी चन्द्रशेखर ने भी 46 वोटों से जीत हासिल की है।
Karnataka Rajya Sabha Election: क्या बोले कर्नाटक के डिप्टी सीएम
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कांग्रेस की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जीत कांग्रेस की एकता और अखंडता को दर्शाता है। उन्होंने सभी विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवार जीत गए हैं। मैं सभी मतदाताओं, सीएम और पार्टी कार्यकर्ताओं और एआईसीसी अध्यक्ष को भी धन्यवाद देता हूं। मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद देना चाहता हूं।’
ये भी पढ़ें- Himachal Rajya Sabha Election: CM सुक्खू का विपक्ष पर बड़ा आरोप, बोले- काउंटिंग ऑफिसर को धमका रही BJP
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप