अमित शाह और हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, अजय माकन और रेवंत रेड्डी बुधवार को चुनाव आयोग पहुंच गए। यहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। जिसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमने आठ शिकायतें दर्ज कराई है।
कांग्रेस ने क्या-क्या शिकायतें दर्ज कराई?
पहली शिकायत गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने पहला ज्ञापन दिया है। यह ज्ञापन गृहमंत्री शाह के छत्तीसगढ़ में दिए गए एक बयान को लेकर है।
दूसरा ज्ञापन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की ओर से छत्तीसगढ़ में 18 अक्टूबर को दिए गए बयान को लेकर है।
तीसरा ज्ञापन केंद्र सरकार की ओर से अधिकारियों को रथ प्रभारी बनाने और सेना के राजनीतिकरण को लेकर है।
चौथा ज्ञापन मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेकर है। उनके विरुद्ध एक F.I.R दर्ज की गई है। जिस पर कार्रवाई की मांग की गई है।
तेलंगाना को लेकर कांग्रेस ने की हैं 4 शिकायतें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि इसके अलावा बाकी की 4 शिकायतें तेलंगाना को लेकर की गई है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए विभाजनकारी मुद्दे उठाने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के विरुद्ध शिकायतें दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि उनका बयान चुनाव के माहौल को प्रभावित करने वाला है। कांग्रेस को उम्मीद है कि चुनाव आयोग सभी शिकायतों पर एक्शन जरुर लेगा।
अमित शाह ने क्या दिया था बयान
छत्तीसगढ़ के चुनावी सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था। उन्होंने बेमेतरा हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोट के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे को लिंचिंग करवाकर मार दिया। हम उसके हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़े : Delhi Crime: स्विस महिला मर्डर मामले में खुलासा, करीब 12 विदेशी महिलाओं के संपर्क में था आरोपी