Advertisement

Delhi Crime: स्विस महिला मर्डर मामले में खुलासा, करीब 12 विदेशी महिलाओं के संपर्क में था आरोपी

Share
Advertisement

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में 30 साल की स्विस महिला की मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी गुरप्रीत सिंह की सैंट्रो कार से फोरेंसिक जांच के बाद वाहन के अंदर महिला की मौजूदगी के सबूत सामने आए हैं। बता दें कि महिला की लाश 20 अक्टूबर को वेस्ट दिल्ली के एक स्कूल के नजदीक मिला था। दिल्ली के रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला इस मामले में जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने इस अपराध में शामिल गाड़ी का गहन विश्लेषण किया।

Advertisement

Delhi Crime: कड़ियों को जोड़ने में जुटी पुलिस

जांच कर रही एफएसएल के सूत्रों के अऩुसार उनकी जांच में ये बात सामने आई है कि पीड़ित के शरीर को एक निश्चित समय के लिए कार के भीतर छुपाया गया था। इसके लिए एफएसएल टीम ने गाड़ी से खून के छींटे, चेन और बालों की लटों सहित कई महत्वपूर्ण सबूतों को सावधानीपूर्वक इकट्ठा किया। बता दें कि इस मर्डर मामले में फोरेंसिक टीम द्वारा विश्लेषित तथ्य निष्कर्ष तक पहुंचने में मदद करेगी।

बयान बदलने में माहिर है आरोपी

20 अक्टूबर, शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के एक स्कूल के निकट मिली नीना बर्गर की लाश ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था। नीना की हाथ-पैर जंजीरों से बंधे हुए थे। प्रारंभिक पूछताछ में मुख्य आरोपी गुरप्रीत की कथन कई खामियां थी। जिसके बाद पुलिस जांच के लिए आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। बार-बार आरोपी अपना कथन बदलते रहे। बता दें जांच एजेंसी ने गुरप्रीत के कब्जे से नीना के पासपोर्ट और वीजा समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद की है।

स्विट्जरलैंड में हुई थी नीना से मुलाकात

जांच में पूछताछ के दौरान गुरप्रीत ने बताया कि उसकी मुलाकात नीना से 2021 में स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान हुई थी। बाद में उनकी दोस्ती नजदीकी संबंध में बदल गई। गुरप्रीत सिंह अक्सर नीना के पास वक्त बिताने के लिए स्विट्जरलैंड जाता था। समय के साथ इनका रिश्ता परवान चढ़ने लगा और आरोपी ने शादी करने की इच्छा व्यक्त की। लेकिन उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

करीब 12 विदेशी महिलाओं के टच में था गुरप्रीत

पीड़िता नीना 11 अक्टूबर को स्विट्जरलैंड की राजधानी ज्यूरिख से नई दिल्ली पहुंची थीं और ठहरने के लिए एक होटल ली। लेकिन सुत्रों के अनुसार आरोपी गुरप्रीत सिंह पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा है। वे बार-बार अपना बयान बदल रहा है। गुरप्रीत के मोबाइल से पता चला है कि ये करीब 12 विदेशी महिलाओं के संपर्क में था। जिससे पुलिस को मानव तस्करी का शक हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Air Pollution: प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई के लिए DMRC ने उठाया कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *