CM Yogi का गोंडा दौरा आज, निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण

Share

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Aditynath) का आज दोपहर 1.50 मिनट पर गोंडा पुलिस लाईन में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। जिले में करीब ढाई घंटे तक सीएम रहेंगे। सबसे पहले सीएम विकास भवन सभागार में 2.00 बजे से 3.30 तक जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे, जबकि देवीपाटन मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

इसके बाद 3.30 मिनट से 3.45 तक मीडिया को संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। संबोधन के बाद निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे। 4.20 बजे देवीपाटन मंदिर बलरामपुर के लिए उड़ान भरेंगे। जहां बुधवार से चैत्र नवरात्र की तैयारी का जायजा लेंगे। योगी आदित्यनाथ माता रानी का पूजन अर्चन करेंगे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री

सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Aditynath) आज से एक दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद गोंडा पहुचेंगे। जहां विकासभवन सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे, जिसके बाद सीएम निर्माणाधीन राजकीय मे‌डिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। मेडिकल कालेज के संचालन की तैयारी जोरों से चल रही है, क्योंकि इसी वर्ष एमबीबीएस की सौ सीटों के लिए छात्रों का प्रवेश होना है।

इस वर्ष होने वाली नीट की परीक्षा में इन सौ सीटों को भी शामिल किए जाने की तैयारी की गई है। हालांकि नए सत्र की शुरुआत जुलाई से शुरू हो जाएगी। इस बार जो अभ्यर्थी नीट की परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, उनमें 100 छात्रों को यहां के लिए भी छात्र आवंटित होंगे। जिसको लेकर सीएम योगी, जिला प्रशासन और कार्यदाई संस्था भी तैयारियों में जुटा हुआ है।

गोंडा से रशीद खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Gonda News: जिंदा इंसान को मृतक दिखा कर हड़प ली जमीन, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *