Ayodhya Ram Mandir में Arun Govil नहीं कर पाए रामलला के दर्शन, निराश वापस लौटे

ayodhya-ram-mandir-pran-pratishtha-arun-govil-not-getting-ramlala-darshan-news-in-hindi
Share

Ayodhya Ram Mandir: जिस राम ने पूरे देश में प्रभु श्री राम के आदर्शों और उनके विचारों को घर घर तक पहुंचाया, जिस राम ने पहली बार मानव रूपी स्वरूप में भगवान राम के दर्शन कराए, उसी राम को Ayodhya Ram Mandir उद्घाटन में रामलला के दर्शन करने को नहीं मिले। बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप, अयोध्या में 22 जनवरी को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में टीवी के राम यानी अरुण गोविल को रामलला के दर्शन नहीं हो पाए।

बिना रामलला के दर्शन निराश होकर लौटे अरुण गोविल

रामानंद सागर की ऐतिहासिक रामायण में भगवान राम का रोल निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल को आज कौन नहीं जानता, 90 के दशक में घर घर तक रामायण के जरिए भगवान राम के आदर्शों को पहुंचाने वाले अरुण गोविल 22 जनवरी को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे लेकिन उन्हें अयोध्या से रामलला के बिना दर्शन घर लौटना पड़ा।

सपना तो पूरा हो हुआ लेकिन दर्शन नहीं हुए – अरुण गोविल

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरुण गोविल से उनकी अयोध्या यात्रा के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि – सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए. मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय। बता दें कि अरुण गोविल राम मंदिर उद्घाटन से कई दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे, यहां वह अयोध्या की जनता से रूबरू भी हुए थे।

सीता, लक्ष्मण के साथ किया गाना शूट

बता दें कि अरुण गोविल ने राम मंदिर उद्घाटन से पहले उनके साथ रामायण में माता सीता और लक्ष्मण का रोल निभाने वाले दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी के साथ एक गाना भी शूट किया था. बताते चलें कि इस गाने का नाम है राम आए हैं. इस गाने को सिंगर सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है।

ये भी पढ़ें- https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/ram-mandir-timing-changed-and-up-govt-appealed-vvip-to-not-come-to-ayodhya-for-10-days-in-hindi/

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *