अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले… ‘दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग…’

CM Yogi to Akhilesh
Share

CM Yogi to Akhilesh : बुलडोजर को लेकर कोर्ट की टिप्पणी के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जहां बुलडोजर पर कोर्ट की टिप्पणी के बाद बातों-बातों में उत्तरप्रदेश सरकार पर निशाना साधा तो वहीं अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश के बयान पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे.

2027 के बाद गोरखपुर की तरफ मोड़ेंगे बुलडोजर : अखिलेश

दरअसल अखिलेश ने कहा था कि 2027 के बाद सभी बुलडोजर गोरखपुर की तरफ मोड़ेंगे. अखिलेश ने कहा था कि यूपी में अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है. तब सपा की सरकार बनेगी. सभी बुलडोजर को गोरखपुर की तरफ मोड़ा जाएगा.

‘बीजेपी शासन में किसान परेशान’

अखिलेश ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि 2027 में बीजेपी का सफाया होगा. बीजेपी शासन में किसान परेशान है. नौजवान का भिविष्य अंधेरे में है. समाज का हर वर्ग परेशानी में है. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी शासनकाल में प्रदेश हर स्तर पर पिछड़ गया. बीजेपी ने प्रदेश में नफरत की राजनीति की.

‘बीजेपी का चरित्र ही विकास विरोधी’

उन्होंने कहा कि जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. संविधान और आरक्षण के मुद्दे को धार देना है. उन्होंने यह भी कहा कि जातिगत जनगणना समाज के समग्र उत्थान के लिए आवाश्यक है. सपा इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. बीजेपी का चरित्र ही विकास विरोधी है. उन्होंने बीजेपी और भी आरोप लगाए.

बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए : CM योगी

अब अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए. उस पर सबका हाथ सेट नहीं हो सकता. जिसमें बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो वही बुलडोजर चला सकता है. दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे. योगी आदित्य़नाथ ने कहा कि जिन लोगों को पहले अवसर मिला उन्होंने लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया. पहचान का संकट खड़ा किया. प्रदेश को दंगों की आग में झोंका.

यह भी पढ़ें : हिमाचल के मंत्री का विवादित बयान… ‘मेकअप खराब हो जाता तो पता नहीं चलता, कंगना हैं या कंगना की मां’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *