आयुष्मान योजना कार्ड पर CM योगी ने कहा, ‘अधिकतम एक महीने के भीतर…’

सीएम योगी
CM Yogi in Uttar Pradesh : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार का ऐलान किया है। आपको बता दें कि जो अस्पताल पंजीकृत हैं। उनका बकाया न रहे। आयुष्मान कार्डधारक इलाज कराने के बाद अधिकतम एक महीने के बाद अस्पतालों को भुगतान किया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र से हर व्यक्ति प्रभावित होता है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जरूरतमंदों को समय पर और कम खर्च में बेहतर इलाज मिले। मरीजों की सुविधा और डॉक्टरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नीतिगत सुधारों को आगे बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान योजना के मुताबिक, कई बार अस्पतालों को समय से बकाया का भुगतान नहीं किया जाता है, इस वजह से कई बार डॉक्टर के द्वारा मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है अब सीएम योगी ने आदेश दिया है। जिससे अस्पतालों के संचालकों को राहत मिलेगी, वहीं मरीजों को भी आसानी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप