liquor scam: शराब घोटाले में आज के. कविता से पूछताछ करेगी CBI, 15 अप्रैल तक रिमांड

liquor scam: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई आज कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोपी के. कविता से पूछताछ करेगी। बीआरएस नेता के. कविता पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों को दिल्ली की नवीनतम आबकारी नीति में शामिल कराया था।
के. कविता ने श्रीनिवासलू मगुंटा रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी की मदद से शराब कारोबारियों से सौ करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी को दिए। यह आरोप लगाया जाता है कि कविता ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर यह सब किया।
हालाँकि, शुक्रवार दोपहर को कविता को सीबीआई तिहाड़ जेल से सीबीआई हेडक्वार्टर भेजा गया, जहां उसे अगले तीन दिनों तक इस घोटाले में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें: BJP Manifesto: 14 अप्रैल को जारी होगा BJP का संकल्प पत्र, पत्र में ‘GYAN’ पर फोकस रहेगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप