सीएम नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी एवं समाजसेवी मंजू सिन्हा दी श्रद्धांजलि

CM Nitish Tribute to his wife
CM Nitish Tribute to his wife: पटना में रविवार को मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी एवं समाजसेवी मंजू सिन्हा की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ने उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी एवं समाजसेवी स्व० मंजू सिन्हा की जयंती के अवसर पर कंकड़बाग स्थित स्व० मंजू सिन्हा स्मृति पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बता दें कि सन 2007 में नीतीश कुमार की पत्नी का देहांत हो गया था। नीतीश कुमार का एक बेटा निशांत है। मंजू देवी एक शिक्षिका और समाजसेवी रहीं। सीएम नीतीश कुमार और मंजू सिन्हा की शादी सन 1973 में हुई थी।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शब-ए-बरात के अवसर पर राज्यवासियों को दीं शुभकामनाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”