Bihar News: सीएम नीतीश-अपना जिंदाबाद कहते रहिये और मेरा…,जानें क्यों आया नीतीश को गुस्सा

nitish kumar news
Bihar News: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बता दें,बुधवार को बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और सदन में मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और सदन में खड़े होकर बोलने लगे। इसी बीच नीतीश कुमार ने कहा, आप लोग जिंदाबाद-जिंदाबाद करते रहिए और Bihar News हमको मुर्दाबाद कर दीजिए। दो साल में तो आपकी संख्या अपने आप बहुत कम हो जाएगी।
जानें क्यों भड़के सीएम नीतीश
दरअसल, बिहार में स्कूल की टाइमिंग बदले जाने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए थे और उन्होंने ये बातें कहीं। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का बचाव करते हुए नीतीश कुमार ने उन्हें एक ईमानदार अधिकारी बताया। कल ही मुख्यमंत्री ने सदन में स्कूलों की टाइमिंग 9 से 5 की जगह 10 से 4 करने की बात कही थी लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा था जिसे लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा हो रहा था।
‘इनको पढ़ाई से मतलब ही नहीं है’
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीएम ने कहा कि नियम ये है कि स्कूल 10 बजे से शुरू होगा और शिक्षकों को इसके लिए 15 मिनट पहले आना होगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो। और इन लोगों को यानी विपक्ष को पढ़ाई से मतलब ही नहीं है। उन्होंने चेतावनी वाले अंदाज में कहा कि यदि कोई शिक्षक इसके बाद भी इधर उधर करेगा तो कार्रवाई होगी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर