Bihar: संत रविदास महान संत और अद्वितीय कवि- सीएम नीतीश कुमार
CM Nitish gave best wishes: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को शुभकामनायें दीं हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि हमें समाज को उन्नत बनाने के लिए संत रविदास के मार्ग पर चलना होगा। इससे समाज में सद्भाव और समभाव रहेगा। किसी भी उन्नत समाज के लिए संत रविदास का जीवन एक अद्वितीय उदाहरण है।
‘संत रविदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक’
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि संत रविदास महान संत एवं अद्वितीय कवि थे। उन्होंने सामाजिक एकता एवं मानवतावादी मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, जो समाज में एकता, भाईचारा एवं आपसी बंधुत्व की प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास जी के उपदेशों एवं उनके आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो में सीएम नीतीश ने ली उत्पादों की जानकारी, किया उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”