‘लोकतंत्र स्थायी है, लेकिन कुर्सी स्थायी नहीं, सांप्रदायिक बयान…’, सुवेंदु अधिकारी के बयान पर बोलीं CM ममता बनर्जी

CM Mamata Banerjee on Suvendu Adhikari : सुवेंदु अधिकारी का विवादित बयान आया सामने आया है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की सियासत गर्म हो गई है। नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी पर ही ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि यह रोजा का महीना है और उन्हें यह पसंद नहीं है।
‘भाजपा से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं’
विधानसभा स्पीकर पर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अपनी नाराजगी जाहिर की। बीजेपी विधायक के माइक बंद किए जाने को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने बयान दिया है। जिसके बाद से टीएमसी बीजेपी को घेर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र स्थायी है, लेकिन कुर्सी स्थायी नहीं है। कुर्सी का सम्मान करें। आप मुस्लिम विधायकों को बाहर निकालने के बारे में कैसे सोच सकते हैं। वे (भाजपा) मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि यह रोजा का महीना है।
उन्होंने सांप्रदायिक बयान बताते हुए कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं है। वे सांप्रदायिक बयान देकर देश का ध्यान आर्थिक और व्यापार पतन से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं एक हिंदू हूं और मुझे भाजपा से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद मुस्लिम विधायकों को ‘शारीरिक रूप से विधानसभा से बाहर फेंक देंगे’। अधिकारी के इस बयान के बाद टीएमसी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
यह भी पढ़ें : मल्हार सर्टिफिकेट और बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप