मल्हार सर्टिफिकेट और बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
Sanjay Raut : सांसद संजय राउत ने कहा कि ये लोग हिंदू-मुसलमान का विभाजन करके देश का विभाजन करना चाहते हैं। एक उत्तर प्रदेश की बीजेपी विधायक है जो कहती है कि मुसलमानों का अलग इलाज हो।
महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर सीएम के बयान पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने कहा कि लाउडस्पीकर से निकलने वाली तेज आवाज की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह हाईकोर्ट का आदेश है, इसलिए अगर सरकार उस आदेश का पालन करती है तो यह अच्छी बात है।
देश का विभाजन करना चाहते हैं
इसके अलावा मल्हार सर्टिफिकेट को लेकर सांसद संजय राउत ने कहा कि इस समाज के एक बड़े नेता ने इसका विरोध किया है। ये लोग हिंदू-मुसलमान का विभाजन करके इस देश का विभाजन करना चाहते हैं।
देश में दंगे भड़काना चाहते हैं
संजय राउत ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कहते हैं कि तीन तलाक हाटने से मुस्लिम महिलाओं को राहत होती और दूसरी ओर इनकी पार्टी के लोग इस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं। ये लोग देश में दंगे भड़काना चाहते हैं और देश को एक बार फिर से तोड़ना चाहते हैं। ये लोग तो भाग जाएंगे पर देश जल जाएगा।
मल्हार प्रमाणन शुरू करने की घोषणा की
बता दें कि मंत्री नितेश राणे ने हिंदू समुदाय के सदस्यों द्वारा विशेष रूप से संचालित झटका मटन की दुकानों को प्रमाणित किए जाने के उद्देश्य से मल्हार प्रमाणन शुरू करने की घोषणा की है। मंत्री नितेश राणे ने कहा कि ये दुकानें सौ प्रतिशत हिंदुओं द्वारा संचालित होंगी और उन्होंने लोगों से ऐसी प्रमाणित दुकानों से मांस खरीदने की अपील की। झटका मांस एक ही वार से मारे गए पशुओं का मांस होता है।
प्रबंधन हिंदुओं द्वारा किया जाएगा
मंत्री नितेश राणे ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अवसर पर मल्हार प्रमाणन (डॉट कॉम) की शुरूआत की गई है। मंत्री नितेश राणे ने कहा कि मल्हार प्रमाणन के माध्यम से हिंदू समुदाय को अपने लिए मटन की वैध दुकानों तक पहुंच प्राप्त होगी। इन दुकानों का सौ प्रतिशत प्रबंधन हिंदुओं द्वारा किया जाएगा।
आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे
मंत्री नितेश राणे ने कहा मटन में कहीं भी कोई मिलावट नहीं पाई जाएगी। नितेश राणे ने लोगों से मल्हार प्रमाणन वाली दुकानों से ही मटन खरीदने की अपील की और कहा कि उन दुकानों से मटन न खरीदें जिनके पास यह प्रमाणीकरण नहीं है। मंत्री नितेश राणे ने कहा इन प्रयासों से निश्चित रूप से हिंदू समुदाय के युवा आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे।
यह भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आज कानूनी रूप से लेंगे तलाक, चार बजे पहुंचेंगे फैमिली कोर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप