गुना में CM केजरीवाल- ‘AAP देशभक्तों की पार्टी, देश से कभी गद्दारी नहीं करेगी’

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश के गुना में रोड शो किया। जिसमें भारी जनसैलाब देखने को मिला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संगठन संदीप पाठक भी मौजूद रहे।
सीएम केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के गुना जिले के बीनागंज शहर में एक रोड शो के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी देशभक्तों की पार्टी है और देश से कभी गद्दारी नहीं करेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनके विरोधी भी आप को कट्टर ईमानदार लोगों की पार्टी मानते हैं जो अपनी जान दे देंगे लेकिन देश के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे।
जान दे देंगे लेकिन गद्दारी नहीं करेंगे-केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘ आज हमारे विरोधी भी आप को कट्टर ईमानदार लोगों की पार्टी मानते हैं। यह देशभक्तों की पार्टी है। हम अपनी जान दे देंगे लेकिन अपने देश से कभी गद्दारी नहीं करेंगे।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी की ईमानदारी के बारे में उस समय बात की है जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें आबकारी नीति से जुड़े मामले में तलब किया है। आप ने जिले की चाचौड़ा सीट से पूर्व भाजपा विधायक ममता मीना को मैदान में उतारा है, जहां से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह मौजूदा विधायक हैं। इस सीट से प्रियंका मीना भाजपा उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ें:बीजेपी MP मनोज तिवारी बोले- ‘नीतीश कुमार रात में देखते है गंदी फिल्में’